सीहोर : विधायक सुदेश राय की उपस्थित में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

सीहोर : विधायक सुदेश राय की उपस्थित में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया

  • बारिश से पहले सभी वार्डों के नालियों का हो जाएगा निर्माण : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

Sehore-mla-sudesh-rai
सीहोर। शहर में बारिश से पहले शहर के सभी वार्डों में नालियों के निर्माण के साथ ही सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। गत दिनों नगर पालिका के सभाकक्ष में परिषद की बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के विकास और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए चर्चा की और करोड़ों रुपए के विकास की स्वीकृति के साथ ही नालियों और सड़कों के निर्माण कार्य जारी है। गुरुवार को विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथि में शहर के वार्ड क्रमांक पांच स्थित गुलजारी के बगीचे में नौ लाख की लागत से करीब 271 मीटर की नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों से कराया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के अलावा पार्षद राजीव गुजराती, अर्जुन राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, कमलेश राठौर सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की डबल इंजन की सरकार के कारण अब तक करोड़ों रुपए के कार्य हो चुके है। बारिश से पहले शेष नालियों के निर्माण कार्य भी पूर्ण हो रहा है। नगर पालिका द्वारा जहां भी आवश्यकता होती है। वहां पर विकास कार्य किए जा रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं: