सीहोर : बंद शुगर मिल, सोया प्लान्ट के श्रमिकों को दी जाए, सीलिंग भूमि से जीवन यापन के लिए 5-5 एकड़ जमीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

सीहोर : बंद शुगर मिल, सोया प्लान्ट के श्रमिकों को दी जाए, सीलिंग भूमि से जीवन यापन के लिए 5-5 एकड़ जमीन

  • वास्ताविक हकदार एक हजार श्रमिक परिवारों के 90 श्रमिक अबतक मर चुके
  • जमीन अधिग्रहण करने से कृषि आधारित उद्योग के सैकड़ों मजदूर हो गये है बेरोजगार

Labour-union-demand-sehore
सीहोर। शहर की बंद शुगर मिल, सोया प्लान्ट के सैकड़ों श्रमिकों को जीवन यापन के लिए सीलिंग भूमि से 5-5 एकड़ जमीन देने की मांग शुगर मिल मजदूर कांग्रेस जिला इंटक कमेटी ने की है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शुगर मिल मजदूर कांग्रेस इंटक ने पीडि़त मजदुूरों की बैठक आयोजित कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया है। सीलिंग की जमीन अधिग्रहण करने से कृषि आधारित उद्योग के सैकड़ों मजदूर जहां बेरोजगार हो गए है वही आर्थिक संकटो के दौर से गुजर रहे है एक हजार परिवारों के लगभग 90 श्रमिक मर चुके है। शुगर फैक्ट्री की इस सीलिंग की भूमि पर सैकड़ो दबंगो, बाहुबलियों, प्रभावशाली व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यह लोग करोड़ो रूपयो का लाभ सीलिंग की भूमि से उठा रहे है वही दूसरी और जिन मजदूरों का वास्तविक हक है वह भूखे मर रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर के अतिथिय में आयोजित बैठक के दौरान शुगर मिल मजदूर कांग्रेस जिला इंटक कमेटी अध्यक्ष आमिर बहादुर, जयमल सिंह राजपाल, महेश शर्मा, राम मोहन श्रीवास्तव भगवान सिंह, गणेश चतुर्वेदी ने कृषि एवं कृषि फार्म के श्रमिकों के मध्य कहा कि कलेक्टर को दिए पत्र में सभी जरूरी  पत्रों- दस्तावेजों का अवलोकन एवं अध्ययन करने की आग्रह करते हुए मांग की गई है की जब तक शुगर फैक्ट्री,सॉल्वेंट प्लांट,कृषि फार्म पर कार्य प्रारंभ नहीं होता है तब तक सभी बेरोजगार श्रमिकों को 5- 5 एकड़ जमीन जीवन यापन के लिए आवंटित की जाए और अवैध कब्जे धारी भूमाफिये, राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दबंगों के कब्जे हटाए जाने की मांग की गई है। बैठक में साल्वेंट प्लांट मजदूर संघ अध्यक्ष भगवत सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा, के के रिछारिया, भगत तोमर, तुलसी राठौर, कमलेश पाठक,रामचंद्र,शारदा बाई,दुर्गा प्रसाद,कमलाबाई,राजकुमारी बाई सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: