गांव के बाहर से रोड निकाने की मांग, दिया एसडीएम को ज्ञापनसीहोर। डेन्डी गांव के अंदर से सड़क निर्माण कराई जाती हे तो गांव के 90 प्रतिशत गरीबों के कच्चे खपरेल वाले घर टूट जाएंगे। सड़क निर्माण की चपेट में आकर हरे भरे पेड़ भी नष्ट हो जाएंगे और ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान होगा। गरीबों के घरों सहित पेडा़ें को बचाया जाए और डेन्डी गांव के बाहर से सड़क निर्माण कराया जाए उक्त मांग को लेकर बुधवार को ग्रामवासियों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी चिमय शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम डेन्डी पोस्ट मुस्करा में शासन के द्वारा हेदरगंज से डेन्डी गांव को जोडऩे के लिए रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क को बीच गांव से निकाले का प्रस्ताव बनाया गया है जिसकी वजह से करीब 90 प्रतिशत समस्त गरीबों के घर चपेट में आ रहे है। घरो को रोड से खतरा है हमारे घर टूट गए तो हम हमारे बच्चे व परिवार के सदस्यों को लेकर कहा जायेगें। इसके अलावा हमारे पास और दुसरा कोई घर नही है। ग्राम डेन्डी के अंदर से रोड नहीं बनाते हुए गांव के बाहर स्थित सरकारी भूमि पर बायपास रोड बनाया जाए और गरीब ग्रामवासी को जान-माल हानि नुकसान से बचाया जाए। ग्रामवासियों के द्वारा पूर्व में नायाब तहसीलदार और पटवारी के समक्ष उपस्थित होकर परेशानी से ग्रामवासियों के द्वारा अवगत कराया था इस के बावजूद संबंधित ठेकेदार के द्वारा गांव के अंदर से सड़क बनाने का कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। तत्काल रोड निर्माण रोका जाए और बाहर से रोड निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए। मांग पूरी नहीं की जाती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में कचरू लाल, गोपाल,नारायण सिंह गोलिया,लाल सिंह राजपूत,भगवान सिंह राजपूत, पंकज वर्मा,अर्जुन वर्मा,राजेश कीर,मांगीलाल जांगड़ा,सूरज सिंह, पप्पू वर्मा,ब्रजेश कीर,हरिसिंह मालवीय,मानसिंह किर,हेम सिंह,सुनील गोलिया,देवनारायण गोलू वर्मा,कपिल मालवीय,गप्पू लाल,खुशी लाल,अनूप,राजेंद्र मालवीय,धनसिंह मालवीय,बापुलाल आदि ग्रामीणजन शामिल रहे।
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
सीहोर : डेन्डी गांव के अंदर से रोड निकाने का ग्रामवासियों ने किया विरोध
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें