मुंबई : 90 साल की उम्र में स्टेज पर आशा ताई मचाएंगी तहलका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

मुंबई : 90 साल की उम्र में स्टेज पर आशा ताई मचाएंगी तहलका

Asha-bhonsle
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत की सबसे खूबसूरत आवाज जिसे सुनकर रूह उसी में सराबोर हो जाती है। जिस मधुर आवाज के स्पर्श से ही दिल झूमने और मन बावरा हो जाता है। जी हाँ, शक्शियत में सादगी और सुरों की मल्लिका ,करोड़ो दिलों की धड़कन आशा भोंसले का मुंबई के जिओ गार्डन में सबसे बड़ा म्यूजिकल कॉन्सर्ट 'आशा@90: वो फिर नही आते' होने जा रहा हैं जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 90 साल की उम्र के इस पड़ाव पर आशा ताई का दम देखते बनता है। शरीर मे जोश और रगों में संगीत के लिए उनकी जुनूनीयत उन्हें कभी थकने नही देती।उम्र को जंजीरों में कैद कर सदाबहार गायिका आशा ताई सुरों का मेला अपने चाहने वालों के लिए ले आयी है। हाल ही में इस कॉन्सर्ट के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आशा ताई अपनी खूबसूरत पोती जनाइ भोंसले और सिंगर सुदेश भोंसले के साथ नजर आयी। आपको बता दे कि इस 9 मार्च 2024 को मुम्बई के जिओ गार्डन में शाम 7 बजे से होने वाला ये कॉन्सर्ट आशा ताई का सबसे बड़ा म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा जो संगीत जगत के अथाह गाथा को प्रस्तुत करेगा जहाँ क्लासिकल बॉलीवुड हिट्स, ग़ज़ल और आशा ताई के एवरग्रीन गाने होंगे जिसे हर बार और बार बार सुनने का जी करता है जो उनके म्यूजिकल सफर में मील का पत्थर रह चुके हैं।  गायक सुदेश भोंसले भी इस नायाब संगीत शाम में आशा भोंसले का साथ देंगे। जनाइ भोंसले भी अपनी दादी आशा जी को एक क्लासिकल नृत्य प्रदर्शन भेंट करेंगी। शो के आयोजक विशाल गरगोटे कहते हैं कि," हम अपने उत्साह को नियंत्रित नही कर पा रहे हैं आशा ताई के इस मेसमराइजिंग कन्सर्ट के लिए।  इस कॉन्सर्ट को लेकर हम बहुत एक्ससाइटेड हैं ।इस कॉन्सर्ट के प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा चाइल्ड डेवलपमेंट और चैरिटेबल ट्रस्ट को जाएगा जहाँ अनाथ बच्चे, असहाय और शारीरिक तकलीफ से जूझ रहे बच्चे और बेसहारा वृद्ध नागरिकों की भलाई के लिए इसका उपयोग होगा"।

कोई टिप्पणी नहीं: