- रोड शो के दौरान समर्थकों में दिखा भारी उत्साह
- एयरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ धाम सहित बरेका तक सड़क किनारे लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी एअरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ धाम तक रोडशो किया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ धाम में मत्था टेका और दर्शन-पूजन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य अर्चक ने मोदी को त्रिपुंड लगाया। पीएम के मंदिर पहुंचते ही वहां श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे। महिलाओं ने झूमकर नृत्य किया। मोदी- मोदी की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इसके पूर्व पीएम मोदी ने बाबतपुर एअरपोर्ट से लेकर बाबा विश्वनाथ धाम व डीएलडब्ल्यू बरेका गेस्ट हाउस तक रोडशो किया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों, ढोल-नगाड़ों व बैंडबाजों के बीच उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। पीएम के दौरे को लेकर समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे सड़क मार्ग से शिवपुर, भोजूबीर, कचहरी होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम होते हुए डिरेका गेस्ट हाउस पहुंचा। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह प्रधानमंत्री आजमगढ़ जायेंगे। प्रधानमंत्री 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री देश भर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखेंगे। 12 नए टर्मिनल भवनों की संयुक्त क्षमता सालाना 620 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने की होगी, जबकि जिन तीन टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखी जा रही है, उनके पूरा होने के बाद इन हवाई अड्डों की संयुक्त यात्री प्रबंधन क्षमता बढ़कर 95 लाख यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी। इन टर्मिनल भवनों में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं हैं और ये डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी का प्रावधान, एलईडी लाइटिंग आदि जैसी विभिन्न सुविधाओं से भी सज्जित हैं। इन हवाई अड्डों की डिजाइन उस राज्य और शहर के धरोहर अवसंरचनाओं के साझा तत्वों से प्रभावित है। इस तरह हवाई अड्डे उस क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति तथा विरासत को उजागर करते हैं। प्रधानमंत्री गंगा नदी पर एक रेल पुल सहित ग़ाज़ीपुर शहर और ग़ाज़ीपुर घाट से तारीघाट तक एक नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। वे गाजीपुर सिटी-तारीघाट-दिलदारनगर जंक्शन के बीच एमईएमयू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में अनेक सीवेज उपचार संयंत्रों और ऐसी अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें