मधुबनी : अयोध्या धाम का प्रभु श्रीराम मंदिर बना आस्था का केंद्र, जिले से पहुंचा युवाओं की टोली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 मार्च 2024

मधुबनी : अयोध्या धाम का प्रभु श्रीराम मंदिर बना आस्था का केंद्र, जिले से पहुंचा युवाओं की टोली

  • प्रभु श्री राम एवं बजरंग बली के दर्शन करना अब हुआ आसान

Madhubani-youth-reach-ayodhya
मधुबनी, उत्तर प्रदेश राज्य के धर्मनगरी अयोध्या धाम में बना भव्य प्रभु श्री राम मंदिर पूरे भारत सहित विश्व में इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां रोजाना लाखों के संख्या में रामभक्त श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता रहता है। इसी कड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मधुबनी जिले से पत्रकार मन्नी भगत, बासोपट्टी वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, एमएसयू के पंचायत अध्यक्ष आनंद कुमार और लॉन्ग रनर मधुबनी परमानंद कुमार नंद उर्फ आनंद सिंह सन ऑफ बिहारी फार्मर ने पहुंचकर प्रभु श्री रामलला का दिव्य दर्शन किया। वही दर्शन करने के बाद पत्रकार एवं उनके साथियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा एवं पड़ोसी मुल्क नेपाल से आने वाले श्रद्धालु आसानी से रेलवे एवं बस की यात्रा कर अयोध्या पहुंच सकते है। धर्मानगरी अयोध्या धाम पहुंचकर सबसे पहले वीणा चौक स्थित राम के पैड़ी नया घाट और सरयू नदी में स्नान कर अपनी दर्शन की पहली यात्रा प्रारंभ कर सकते है। उसके बाद सरयू घाट से करीब दो किलोमीटर दूरी तय करने के बाद हनुमान गढ़ी में बाला जी का दर्शन करने के पश्चात वहां से 500 मीटर दूर पैदल चलकर कर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप मूर्ति का दिव्य दर्शन होता है। मंदिर में प्रवेश हेतु पास की आवश्यकता होती है, जो मंदिर ट्रस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पास भी निर्गत करवा सकते है, या कतार बध तरीके से बिना शुल्क के सुगम दर्शन कर सकते है। दर्शनार्थियों को एक और खास बातों का ख्याल रखना होगा कि मंदिर में जाने से पहले कोई इलेक्टोनिक समान को मंदिर प्रशासन द्वारा बनाया गया लॉकर में ही जमा करना होगा। उसके बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। वही दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कई धर्मशाला मुफ्त में खाना और रहने का प्रबंध मंदिर व्यवस्थापकों के द्वारा है या किराए पर होटल का भी सुविधा ले सकते है। अयोध्या में दर्शन हेतु दशरथ महल,कनक महल, तुलसी उद्यान, अवामा मंदिर, लव कुश मंदिर समेत कई मंदिरों में जा सकते है। साथ ही बिहार की राजधानी पटना स्थित हनुमान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा अयोध्या में आए लाखों श्रद्धालुओं को रोजाना मुफ्त में भोजन कराते है। साथ ही राम भक्तों को जगह-जगह बुद्धिजीवियों के द्वारा आसानी से दर्शन करने का व्यवस्था मंदिर व्यवस्थापकों के द्वारा किया गया है। वही पूरे अयोध्या धाम समेत मंदिर परिसर में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: