- मोदी राज में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा क्रूर मजाक : डा0 अखिलेश
पटना. शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महिला कांग्रेस के दफ्तर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में डा0 सिंह ने कांग्रेस के लिए मोर्चा संगठनों को रीढ़ बताया. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास में आधी आबादी की अहम भूमिका है. डा0 सिंह ने कहा कि मोदी राज में महिलाओं पर हर तरह के अत्याचार की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा क्रूर मजाक बन गया है. क्योंकि सत्ता में ऊँचे पदों पर बैठे लोग भी बहू-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे. ऐसी परिस्थिति में महिला कांग्रेस को रणनीति बनाकर प्रदेश भर में एक असरदार आन्दोलन खड़ा करने की जरूरत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला कांग्रेस के द्वारा महिला उत्प्रीड़न एवं शोषण के खिलाफ उठाये गये हर आवाज को प्रदेश कांग्रेस पूरी शक्ति देगी. इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा ने अपनी साल भर की रिपोर्ट पेश की और होने वाले कार्यक्रमों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया. इस मौके पर जो नेता उपस्थित थे उनमें शामिल हैं - कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, विधायक आनंद शंकर, डा0 हरखु झा, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, प्रो. अम्बुज झा, नागेन्द्र कुमार विकल, निर्मल वर्मा, रूपम यादव, डा0 विनोद शर्मा, सुधा मिश्रा, आईपी गुप्ता, संजय यादव, वैद्यनाथ शर्मा, गुरदयाल सिंह, आदित्य पासवान, निधि पांडेय, अरुण सिंह, राम सागर पाण्डेय एवं अन्य.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें