गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में मुख्य विकास अधिकारी यानी सीडीओ अभिनव गोपाल ने विद्यार्थियों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्हें मतदान का मकसद और महत्व बताया। विद्यार्थियों के सवालों का बखूबी जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। रेडियो जॉकी मनीष सेन गुप्ता ने बताया कि जिला गाजियाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से संवाद करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने स्वीप गाजियाबाद टीम के साथ ट्रांस हिंडन में स्कूलों, कॉलेजों, मेट्रो स्टेशन, मॉल पर कई जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इसमें युवाओं से संवाद करने के लिए प्रोग्राम “आपका मत“ रखा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने मतदाता जागरूकता की आवश्यकता, लोकतंत्र में वोट का महत्व, वोटर कार्ड बनवाने के लिए फार्म-6 भरने की प्रक्रिया, चुनाव एवं वोट डालने की प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी, विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. अलका ने छात्रों को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक संख्या में इस जन जागरूकता अभियान में भाग लेने की अपील की। शिविर के संचालक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार भी शिविर में मौजूद रहे।
सोमवार, 11 मार्च 2024
गाजियाबाद : मेवाड़ में सीडीओ ने मतदान के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें