मुंबई : मैं सेमीकंडक्टर्स में आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवेश से उत्साहित हूं : सचिन तेंदुलकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2024

मुंबई : मैं सेमीकंडक्टर्स में आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवेश से उत्साहित हूं : सचिन तेंदुलकर

  • आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र की अग्रणी सेमीकंडक्टर सुविधा के उद्घाटन की घोषणा की

Sachin-tendulkar
मुंबई : आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने एक प्रतिष्ठित यूरोपीय कंसोर्टियम के साथ एक ऐतिहासिक सहयोग में गर्व से महाराष्ट्र की अग्रणी सेमीकंडक्टर सुविधा के उद्घाटन की घोषणा की। यह अभूतपूर्व प्रयास एक बड़ी छलांग का प्रतीक है, जो महाराष्ट्र को सेमीकंडक्टर इनोवेशन और विनिर्माण में एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करता है। देश को सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में अद्वितीय नवाचार और वैश्विक नेतृत्व की ओर प्रेरित कर रहा है। श्री राजेंद्र के चोदनकर (आरआरपी एस4ई इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, प्रमोटर, अध्यक्ष और सीईओ) का कहना है, "मैं आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा महाराष्ट्र की अग्रणी सेमीकंडक्टर सुविधा के अनावरण से उत्साहित हूं। यह महत्वपूर्ण अवसर न केवल हमारी तकनीकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, बल्कि नवाचार और आकार देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। प्रसिद्ध भारतीय परमाणु भौतिक विज्ञानी और मैकेनिकल इंजीनियर डॉ. अनिल काकोडकर कहते हैं, _"महाराष्ट्र की अग्रणी सेमीकंडक्टर सुविधा का उद्घाटन भारत की तकनीकी शक्ति में एक लंबी छलांग का प्रतीक है। मैं इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो हमारे देश को सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में अद्वितीय नवाचार और वैश्विक नेतृत्व की ओर प्रेरित कर रहा है। सचिन तेंदुलकर कहते हैं, “आज हम रोमांचक समय में रह रहे हैं, जब भारत ऐसे उद्योगों का निर्माण कर रहा है जो भविष्य में दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। मैं उन प्रौद्योगिकियों और उद्यमियों का समर्थन करके खुश हूं जो इस कहानी का हिस्सा हैं। सेमीकंडक्टर्स में आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवेश के लिए मेरा समर्थन इसी विश्वास से उपजा है। मैं आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स की टीम को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं: