सीहोर : प्रसिद्ध मोती बाबा मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर, आगामी छह माह में हो जाएगा पूर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2024

सीहोर : प्रसिद्ध मोती बाबा मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर, आगामी छह माह में हो जाएगा पूर्ण

  • हर रोज सैकड़ों की संख्या में आते श्रद्धालु, टाइफाइड जैसी बीमारी का इलाज निशुल्क

Moti-baba-mandir-sehore
सीहोर। नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर करीब 500 वर्षों पुराने देश के कोने-कोने से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र मोती बाबा के मंदिर का उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। शनिवार को अब तक 75 से अधिक जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिरों का जीर्णोद्धार करने वाले आचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे के मार्गदर्शन में यहां पर कार्य प्रगति पर है। अब तक छत तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस मौके पर पंडित श्री कटारे के साथ पंडा श्री मदन मोहन कुशवाहा शामिल थे। जिन्होंने बताया कि यहां देवता का दरबार चौबीस घंटे खुला रहता है, श्रद्धालु पीडि़त लोगों को देवता की कृपा में बेल भभूत से तत्काल ही आराम लग जाता है, यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन आते रहते है। इन्ही की पेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह समस्या पंडित कटारे जी को अवगत की थी। इसके पश्चात उनकी प्रेरणा से यह कार्य जारी है। बाबा के साथ समाजसेवी रुद्र प्रकाश राठौर सहित अन्य क्षेत्रवासी पहुंचे। निशुल्क डिजाइन तैयार करने वाले इंजीनियर दिनेश प्रजापति ने बताया कि करीब 22 सौ स्कवायर फीट में बनाए जाने वाले निर्माण कार्य में पहली मंजिल के निर्माण कार्य अब तक पूरा हो गया है। मंदिर में एक भव्य हाल का निर्माण किया जा रहा। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के अलावा अन्य कार्यक्रम भी सुविधा अनुसार कराए जा सके। मंदिर के पुजारी पंडा जी की अनेक पीढ़ी इस मंदिर की पूजा करती आ रही है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि शहर में देश का नाम रोशन करने वाले दो मंदिर है जिसमें प्राचीन गणेश मंदिर और मोती बाबा मंदिर है। जहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंदिर निर्माण कार्य में समस्त धर्मप्रेमी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सहयोग से किया जा रहा है। पंडित श्री कटारे बाबा एवं पंडा जी ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि बाबा के मंदिर पहुंचकर ही दान राशि देकर विधिवत सहयोग कर रसीद प्राप्त करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: