मधुबनी, अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी 57वां वार्षिक राम कथा एवं हवनातमक महायज्ञ मंदिर के महंत बाबा विमल शरण दास जी के नेतृत्व में शहर के तिलक चौक के समीप गोकुल वली मंदिर प्रांगण में पूरे भक्तिमय माहौल एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक मंदिर प्रांगण में चलेगी इसी कार्यक्रम के तहत आज सुबह सैकड़ो राम भक्त एवं माता बहने 101 कलश( पीतल) यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण से निकलकर गंगासागर में जल भरकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची पूरे रास्ते बैंड बाजा सैकड़ो भगवा ध्वज , पटाखे की गूंज के साथ मंदिर पुंरगंण पहुंचकर विधिवत यज्ञ का शुभारंभ हुआ विविध कार्यक्रम के तहत 9 दिनों तक सुबह में यज्ञ मंडप पर पूजा हवन और दोपहर 3:00 बजे से श्री राम कथा जिसके सरस प्रवक्ता स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज जी अयोध्यावासी के मुखारविंद से राम कथा होगी रात्रि में आरती प्रसाद वितरण एवं भंडारा का कार्यक्रम प्रत्येक दिन चलेगा सभी राम भक्त प्रेमी एवं माता बहने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत सचिव साकेत कुमार महासेठ मनोज राउत, मदन कुमार महेश सिंह जिला अध्यक्ष शंकर झा सुबोध कुमार चौधरी मदन श्रीवास्तव लक्ष्मण राउत, शिवकुमार प्रधान दयानंद झा करुणेश चंद्र ठाकुर आशुतोष यादव जिला पार्षद विनोद प्रसाद अरविंद यादव पूर्णेन्दु मोहन शर्मा राजू कुमार राज आदित्य सिंह विनय पंडित पंकज कुमार झा गुरुदेव ठाकुर दिनेश प्रसाद गुप्ता गांधी जी उदय जायसवाल अशोक राम सुरेंद्र प्रसाद रत्नेश श्रीवास्तव मिथिलेश झा प्रभात रंजन हरिलाल प्रसाद सत्यनारायण मिश्रा राम श्रेष्ठ ठाकुर विदेश चौधरी माधव पांडे सहित कई राम भक्त एवं माता बहने एवं साधु संत सफल बनाने में लगे हुए हैं।
सोमवार, 11 मार्च 2024
मधुबनी : 57वां वार्षिक राम कथा एवं हवनातमक महायज्ञ का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें