- सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडरों तक पहुंचे इसलिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का भी बनाया जा रहा परिचय पत्र
मधुबनी, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों तक पहुँचें इसीलिए शनिवार को बाल संरक्षण इकाई मधुबनी के कार्यालय में नेहा किन्नर को ट्रांसजेंडर पहचान पत्र जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री आशीष प्रकाश अमन द्वारा दिया गया।नेहा ट्रांजेंडर समुदाय से आतीं हैं। जिला पदाधिकारी, मधुबनी, अरविंद कुमार वर्मा द्वारा इस पहचान पत्र को हस्ताक्षरित किया गया है। सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडरों तक पहुंचे इसलिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र प्रदान करने की एक पहल शुरू की है। ट्रांसजेंडर पहचान पत्र आवेदन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं। इस नेक पहल के माध्यम से विभाग एक मैनुअल प्रक्रिया से पूरी तरह डिजिटलीकृत प्लेटफॉर्म की ओर आगे बढ़ रहा है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्ति वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें