- अभ्यास मैच के दौरान एमपी फुटबाल और नेशनल अंडर-20 टीम 2-2 से रही बराबर
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर आगामी दिनों में होने वाली अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश के करीब 157 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, पहले दिन वेरीफिकेशन आदि की प्रक्रिया में करीब 57 खिलाडिय़ों को निराशा हाथ लेगी और उसके पश्चात शनिवार को 100 खिलाडिय़ों में चयनकर्ताओं ने 40 खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया है। अब लगातार 25 दिन के कठिन प्रशिक्षण के बाद मध्यप्रदेश फुटबाल टीम का गठन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गत शुकवार से ट्रायल का दौर शुरू हो गया है। प्रत्येक खिलाड़ी को 200 मिनट का दोनों सेशन में टाइम दिया गया साथ में टीम के मुख्य कोच आशीष पिल्ले, दीपक परदेसी, राहुल मेहता, सहायक कोच विपिन पवार, नेशनल रेफरी ज्योति गौर, आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा कैंप के इंचार्ज हैं जिनकी देखरेख में यह कैंप आयोजित किया जा रहा। वहीं मुख्य चयनकर्ता वाइस प्रेसिडेंट विद्युत मालेकर ने समिति का गठन किया है, जिसमें प्रदेश भर से आए सीनियर खिलाड़ी, नेशनल कोच और चयनकर्ता शामिल है। रविवार को शाम को यहां पर 40 फुटबाल खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अभ्यास मैच का आयोजन किया गया था। कांटे की टक्कर में मुकाबला 2-2 के बराबरी पर रहा। इस मैच के दौरान एमपी इलेवन की ओर से संगमा और यासीर ने एक-एक गोल किया था, वहीं नेशनल टीम की ओर से परिणत और जैकसन ने एक-एक गोल किया था। रविवार से इन चालीस खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के साथ अभ्यास मैच कराए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को भी अभ्यास मैच का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें