- मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले से आए 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने वेरीफिकेशन
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार को नेशनल अंडर-20 फुटबाल ट्रायल का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, सतना, मुरैना, सागर, खंडवा आदि जिले से करीब 150 चुनिंदा खिलाडिय़ों को चयन के लिए आमंत्रित किया गया है। गुरुवार को मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्युत मालेकर देवास के मार्गदर्शन में यहां पर मौजूद चयन समिति के सदस्यों ने खिलाडिय़ों का वेरीफिकेशन किया है। इसके बाद ट्रायल में चालीस खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गुरुवार को नेशनल अंडर-20 ट्रायल के लिए फुटबाल खिलाडिय़ों का शहर के चर्च मैदान पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। देर शाम तक करीब मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक फुटबाल खिलाड़ी शामिल हुए है। अब तीन दिन तक चर्च मैदान पर ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 40 खिलाडिय़ों को करीब 20 दिन तक नेशनल कोच सहित अन्य वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शाम को मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मालेकर, मनोज दीक्षित मामा, संयुक्त सचिव लोकेन्द्र वर्मा, प्रमोद शर्मा नीमच, दीपक परदेशी होशंगाबाद, मुख्य कोच आशीष पिल्ले, सहायक कोच विपिन पवार, खंडवा से शामिल राहुल मेहता, आनंद उपाध्याय और नेशनल कोच ज्योति गौर आदि की उपस्थिति में यहां पर आए खिलाडिय़ों का वेरीफिकेशन किया गया है। वहीं शुक्रवार को चयन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री मालेकर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कठिन परिश्रम के बल पर ही आप मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा बन सकते है। इसलिए मैदान किए अभ्यास से ही आपके सफलता के द्वार खुलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें