बेतिया : लापता एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची का शव मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2024

बेतिया : लापता एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची का शव मिला

Girl-body-found-bettiah
बेतिया. बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल 22 मार्च की शाम से लापता एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची का शव मिला. वहीं शव मिलने के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.  बेतिया के स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर कैंडल मार्च किया विरोध कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया अन्तर्गत हुई अपहरण एवं हत्या की घटना का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को बेतिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. दिनांक-23.03.2024 के रात्रि में बेतिया नगर थानान्तर्गत ग्राम-बसवरिया, वार्ड नं0-19 की रुखसार खातून पति-मो0 हसनैन द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन बेतिया नगर थाना में प्राप्त हुआ. उक्तआवेदन में उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि दिनांक-22.03.2024 को समय करीब 05:30 बजे संध्या में उनकी पुत्री उम्र करीब 08 वर्ष, जो अपने फुफु (बुआ) के माईकल कॉलोनी स्थित घर पर इफतार लेकर गई थी, जो अबतक नहीं मिल रही है। इस संदर्भ में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, नगर थाना द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही बेतिया नगर थाना काण्ड संख्या-138/2024, दिनांक-23.03.2024, धारा-363/365 भा०द०वि० दर्ज करते हुए अग्रतर अनुसंधान की जा रही थी। अबतक के अनुसंधान में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि मृतिका के फुफेर भाई के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ बच्ची को बेचने/पैसा उगाही के नीयत से अपहरण किया गया था.परन्तु पैसी की उगाही/बेचने की उद्देश्य नहीं पूर्ण होने एवं अभियुक्तों का पहचान उजागर होने के डर से उक्त अभियुक्तों द्वारा बच्ची की हत्या पुलिस को सूचना मिलने से पूर्व दिनांक-22.03.2024 के रात्रि में ही कर उसके शव को झाड़ी में छुपा दिया गया था। मृतका के साथ दुष्कर्म की घटना से संबंधित अबतक कोई प्रमाण प्रकाश में नहीं आया है.काण्ड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.


गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता:-

01. मृतिका का फुफेरा भाई, पिता-उसमान मियाँ, सा०-जगजीवन नगर, बसवरिया थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया.

02. उसमान मियाँ (मृतिका के फुफा), उम्र-करीब 50 वर्ष, पिता-खलील मियाँ, सा0-जगजीवन नगर, बसवरिया थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया.

03. सुधीर कुमार उर्फ चिरैया, उम्र-करीब 25 वर्ष, पिता-रमेश कुमार, सा०-जगजीवन नगर, बसवरिया थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया.

04. राजा कुमार, उम्र-करीब 25 वर्ष, पिता-हरेंद्र राउत, सा०-जगजीवन नगर, बसवरिया थाना-नगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया.


उक्त कांड में तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त अपराधकर्मी :- 1. मृतिका का फुफेरा भाई, 2. उस्मान मियाँ (मृतिका के फुफा) पिता-खलील मियाँ, 3. सुधीर कुमार उर्फ चिरैया, उम्र-25 वर्ष, पिता-रमेश कुमार, 4. राजा कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-हरेंद्र राउत, सभी सा०-जगजीवन नगर, बसवरिया सभी थाना-नगर, जिला - पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में मृतका के फुफेर र्भाइ के निशानदेही पर दिनांक-27.03.2024 को उक्त अपहृता का शव चन्द्रावत नदी के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया.बरामद शव का पोस्टमार्ट में जी0एम0सी0एच0, बेतिया में कराते हुए शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: