- करीब 50 वर्षों से तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन दलित परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में विफल रहा सरकार : भूषण सिंह
- कमला तटबंधों पर बसे परिवारों को विधुत कनेक्शन पक्का आवास, नल-जल व शौचालय का लाभ सरकार के द्वारा देने की जांचोपरांत हुआ खुलासा।
जयनगर/मधुबनी, कमला नदी के तटबंधों पर सड़क निर्माण को लेकर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही दलित भूमिहीनों को झोपड़ी उजाड़ने की सरकारी फरमान को देखते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में बेल्ही पश्चिमी बेल्ही दक्षिणी व नगर पंचायत जयनगर बस्ती, डोरवार, कोरहिया पंचायत के गांवों तटबंध किनारे बसे लोगों का जायजा लिया गया। प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि कमला नदी तटबंधों पर करीब 50 वर्षों से सैकड़ों भूमिहीन महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा परिवार झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं, तो दुसरी ओर तटबंधों पर सड़क निर्माण की घोषणा किए जाने के बाद विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही दलित भूमिहीनों को झोपड़ी उजाड़ने की सरकारी घोषणा किया गया है। भाकपा-माले इस गरीब-दलित विरोध बुलडोजर नीतियों निंदा करती है और सभी भूमिहीन - दलित परिवारों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी आंदोलन के सफलता के लिए तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों का 4 मार्च 2024 जयनगर आर्य कुमार पुस्तकालय तथा कोरहिया हाईस्कूल मैदान में बैठक आयोजित की गई है बैठक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को जायजा लेने पहुंचे वाले में जितेंद्र कुमार साह फुलो देवी समाजिक कार्यकर्ता मो0 शौकत युसूफ ईद्रीस ध्रुब खट्टीक सरोज महतो राम प्रकाश मंडल रामचंद्र साह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें