विचार : "वीर सावरकर" शानदार फ़िल्म होगी, ट्रीज़र से ही पता चलता है!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

विचार : "वीर सावरकर" शानदार फ़िल्म होगी, ट्रीज़र से ही पता चलता है!!

Film-vir-sawarkar
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ' स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर रिलीज होगी। रणदीप हुड्डा ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए बताया कि वीर सावरकर की फ़िल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।यह फिल्म हिंदी और मराठी दो भाषाओं में थिएटरस में रिलीज होगी। टीजर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है : 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो हीरो- "एक को सेलिब्रेट किया जाता है और दूसरे  को इतिहास से मिटा दिया जाता है। शहीद-दिवस, 2024 को इतिहास दोबारा लिखा जाएगा। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यहाँ पर हुड़्डा के साक्षात्कार से लिया गया उनका एक संस्मरण पढ़ने लायक है।फ़िल्म बनाने के लिए हुड्डा के पास फाइनेंस की समस्या थी। रणदीप हरियाणा में अपने बाप के पास गया और कहा : बापू सावरकर जी पर मूवी बनानी ही बनानी है पर प्रोड्यूसर भाग गया है, और इतना पईसा भी नहीं है मेरे पास कि मूवी बना सकूं हूँ । हुड्डा का बाप सुपर जाट!  बोला, रे तैने ओखली में सर दे ही मारा है तो मूसल से के डरना ? अगले दिन घर, खेती-बाड़ी के सारे कागज़ात मार्किट में दे के पईसे उठा लिया और हुड्डा को दे दिया कि जा बना ले सावरकरजी पर मूवी। जैसा कि बताया गया कि यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो रही है जिसमे रणदीप हुड्डा ने अभिनय के साथ ही पटकथा लेखन, निर्देशन और सहनिर्माण भी किया है।माना जा रहा है कि यह फ़िल्म वीर सावरकर के बहु आयामी व्यक्तित्व को पूर्ण प्रमाणिकता और यथार्थपरक तरीके से रूपायित करने वाली पहली मूवी होगी।





डॉ० शिबन कृष्ण रैणा

कोई टिप्पणी नहीं: