मधुबनी : होली ईद के कारण अवकाश रद्द,विशेष स्थिति में अनुमति प्राप्ति के बाद मिलेगी छुट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2024

मधुबनी : होली ईद के कारण अवकाश रद्द,विशेष स्थिति में अनुमति प्राप्ति के बाद मिलेगी छुट्टी

  • शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाये जाने , रमजान माह के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने को लेकर जिलाधिकारी सभी संबंधित पदाधिकारियो के साथ  वर्चुअल माध्यम से करेंगे बैठक, सभी आवश्यक प्रतिवेदनों के साथ शामिल होने का दिया निदेश।

madhubani-dm-meeting
मधुबनी :  होली का त्योहार दिनांक 26/27 मार्च को मनाये जाने की संभावना एवं चाँद के दृष्टिगोचर होने पर 12/13 मार्च से  रमजान का पवित्र महिना शुरू होकर दिनांक 11 अप्रैल को ईद त्योहार मनाये जाने की संभावना  को देखते हुए जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु   जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने एक आदेश के तहत उक्त आलोक में  25 मार्च से 28 मार्च तक का सभी प्रकार का अवकाश रद्द किया  है। साथ ही सभी पदाधिकारियों/को  निदेश दिया गया है कि इस आशय की सूचना अपने अधीनस्थ सभी संबंधित पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों को देना सुनिश्चित करेगें ।  विशेष परिस्थिति में संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवकाश की स्वीकृति दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा होली का त्योहार 26/27 मार्च को मनाये जाने की संभावना एवं चाँद के दृष्टिगोचर होने पर 12/13 मार्च से  रमजान का पवित्र महीना शुरू होकर दिनांक 11 मार्च को ईद त्योहार मनाये जाने की संभावना को देखते हुए जिले में  विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उक्त त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाये जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा के  द्वारा दिनांक 14 मार्च को 04-30 बजे अपराह्न से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जाएगी। उक्त बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी विस्वान से जुड़ेगे तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी एन०आई०सी० भी०सी० कक्ष, मधुबनी में उपस्थित रहेगें। सभी पदाधिकारियों को उक्त समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रतिवेदनों के साथ नियत समय पर भाग लेने हेतु निदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: