जमशेदपुर : भटके हुए तेंदुआ से सावधानी व बचाव हेतु वन विभाग की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2024

जमशेदपुर : भटके हुए तेंदुआ से सावधानी व बचाव हेतु वन विभाग की अपील

Leopad-jamshedpur
जमशेदपुर, लाइव आर्यावर्त संवाददाता, पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर और  आदित्यपुर इलाके में एक भटके हुए तेंदुए की चर्चा जोरों पर है। कुछ दिनों पहले जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर -गम्हरिया इलाके में तेंदुआ देखा गया था। कुछ लोगों पर हमला कर भागते हुए तेंदुए का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इधर जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम जनता से वन विभाग ने तेंदुआ से सावधान रहने व रेस्क्यू करने में सहयोग की अपील की है। वन विभाग ने  शुक्रवार, 29.03.2024 को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेन्दुआ देखे जाने का दावा करते हुए बचाव अभियान के लिए  विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये जाने की बात कही है। वन विभाग के अनुसार बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है और जल्दी ही तेंदुआ के रेस्क्यू किये जाने का प्रयास जारी है। जमशेदपुर वन प्रमंडल की वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री ममता प्रियदर्शी ने जमशेदपुरवासियों से तेन्दुआ से जान-माल की सुरक्षा हेतु सावधानी बरतने की अपील करते हुए  बच्चों को घर के बाहर अकेले नहीं छोड़ने, रात के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में निकलने, मवेशियों को चारागाह में ले जाते वक्त समूह में जाने, मवेशियों के गले में घंटी बांधने,पालतू जानवरों को घर से बाहर अकेले नहीं छोड़ने , झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकलने, घरों के आस-पास रसोई का कचरा जमा नहीं करने, घरों के पास की झाड़ी को साफ रखने,घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने ,नशे की हालत में घर से बाहर नहीं निकलने का निवेदन किया है। सुश्री ममता ने किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करने एवं किसी भी आपात स्थिति में या तेंदुए से संदर्भित सूचना देने के लिए उनसे सीधे या जमशेदपुर वन प्रमंडल कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 18003456486 अथवा वन क्षेत्र पदाधिकारी ,मानगो से 9771283269 पर संपर्क करने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: