दरभंगा, आज, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में 35 प्रशिक्षु शिक्षक बिहार स्थित बाइट मधोपट्टी से आए थे। इस दौरे के दौरान, नोडल ऑफिसर संतोष कुमार, लेक्चरर मोहम्मद अबरार आलम सहित अन्य प्रशिक्षु शिक्षकों ने सभी प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, कक्षा कक्षों भ्रमण की और कई बातें सीखीं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य था बाइट मधोपट्टी के शिक्षकों को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के शैक्षिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझने और उनसे साझेदारी बढ़ाने का।दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के Principal, डॉ. संदीप तिवारी ने सभी शिक्षकों को संबोधित किया और उन्हें बिहार के वर्तमान छात्रों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को समझाया कि उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे छात्रों के विकास में नेतृत्व का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने शिक्षकों को सहयोग की बढ़ावा दी और कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए किसी भी समय दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरे में सहायक प्रोफेसर श्री विनायक और मोहम्मद अलीमुल्लाह भी मौजूद थे, जो शिक्षकों को उनकी यात्रा में सहयोग करते रहे। उन्होंने भी दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के संगठन और संप्रेषण के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरे के माध्यम से, बाइट मधोपट्टी के शिक्षकों ने नए अनुभवों को अपनाया और अपने छात्रों के लिए नई ज्ञान को समझा। इस दौरे ने शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी की नई कड़ी को मजबूत किया है, जो छात्रों की शैक्षिक और पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
शुक्रवार, 22 मार्च 2024

दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज में बाइट मधोपट्टी के शिक्षकों का प्रशैक्षणिक परिभ्रमण
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
Older Article
पूर्णियां : विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग के द्वारा विशाल करियर काउंसलिंग का आयोजन
मधुबनी : फसल अवशेष जलाने वाले किसानों को योजनाओं के लाभ से होना पड़ सकता है वंचित : डीएम
आर्यावर्त डेस्कApr 07, 2025मधुबनी : डीएम ने कहा कि लगातार भूजलस्तर पर रखे नजर,तैयारियों का लिया जायजा
आर्यावर्त डेस्कApr 07, 2025मधुबनी : रामनवमी के भव्य शोभयात्रा को लेकर जयनगर मे लगाया गया निःशुल्क लंगर सेवा
आर्यावर्त डेस्कApr 07, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें