- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं संपर्क पथ की अनुपलब्धता वाले मतदान केंद्रों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन भेजने का दिया निदेश। विहित प्रपत्र में अतिशीघ्र प्रतिवेदन भेजने का निदेश
मधुबनी : आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मतदान केन्द्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं संपर्क पथ(AMF) की शत-प्रतिशत उपलब्धता की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि किसी कोटि (रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं सम्पर्क पथ) ए.एम.एफ. की अनुपलब्धता के संदर्भ में कार्य प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की स्थिति संतोषजनक नही है। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन हेतु प्रेस नोट की घोषणा सन्निकट है। जिसके कारण सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत AMF (रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं सम्पर्क पथ) उपलब्धता का कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। अतएव सभी संबंधित पदाधिकारियों को AMF की अनुपलब्धता वाले मतदान केन्द्रों पर संबंधित कार्य प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन दिए गए विहित प्रपत्र में 24 घंटे के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले प्रत्येक समीक्षा बैठक में कार्य प्रगति के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का भी निदेश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें