पहली गारंटी -भारती भरोसाः कांग्रेस केन्द्र सरकार के तहत 30 लाख नौकरियां देगी इसके लिए एक जॉब कलेंडर तैयार किया जाएगा जिसमें इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभी केद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में दस लाख रिक्तियां हैं। स्वास्थ्य शिक्षा, पुलिस एवं सेना में ढेरों रिक्त स्थान भरे पड़े हैं। इसके अलावा कांग्रेस अलग से नई नौकरियां सृजन करेगी। इसकी विस्तृत जानकारी हमारे पार्टी के मेनिफेस्टो में दी जाएगी।
दूसरी गारंटी - पहली नौकरी पक्की : देश के प्रत्येक स्नातक एवं डिप्लोमा पास युवाओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं निजी और सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिलाई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को एक लाख रूपये प्रति वर्ष दिया जाएगा।
तीसरी गारंटी - पेपरलीक से मुक्तिः सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए कांग्रेस की सरकार एक असरदार कानून बनाएगी। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में देश के 15 राज्यों में करीब 41 पेपर लीक की घटनाएं घटी हैं। अभी हाल में यूपी पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया जिसमें 48 लाख बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया।
चौथी गारंटी - गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा : (मुक्त बाजार प्रणाली जिसमें स्वतंत्र श्रमिक व कार्यकर्ता अनुबंध होते हैं) रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं बेहतर वर्किंग कंडीशन के लिए कानून बनाया जाएगा।
पांचवी गारंटी - युवा रोशनीः सत्ता में आने पर देश के प्रत्येक जिलों में युवा इंटरप्रेनियोर को आर्थिक सम्बल दिया जाएगा जिसके तहत पांच हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड मुहैया कराया जाएगा। यह पांच वर्षों के लिए लागू होगा। 40 साल से कम आयु के युवा अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए इस फंड का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस विशेष प्रेसवार्ता में विधायक संतोष मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, बंटी चौधरी, राजेश राठौड़ शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें