मधुबनी, महिला समूह द्वारा गोकुल वली मंदिर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समूह की अध्यक्ष बिंदु झा जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कही की हमारे समाज में नेतृत्व करने के लिए महिला संघर्षरत रही है,खेल कूद ,कला, राजनीति,और ज्ञान विज्ञान से लेकर तमाम सेक्टर में नियंत्रण मात्र का इनकी संख्या हुई है! कोषाध्यक्ष पिंकी पासवान जी ने बताया कि देश में सभी लोग महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नारी जाति का इस्तेमाल करते हैं,मगर नारी सशक्तिकरण महिलाओं का विकास होता नहीं दिखाई दे रहा है! वहीं समूह के संयोजक विजय घनश्याम ने बताया कि मधुबनी महिला समूह भी जिले भर की महिलाओं को लेकर रोजगार बचत निवेश करना सीखा रही है, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर कार्य कर रही है! जहां उनके खुद की स्किल कला हुनर से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाता है! समूह से स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण प्रोग्राम लेकर वो अपना स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं! सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण,ब्यूटी पार्लर एक्सपर्ट प्रशिक्षण, मिथिला पेंटिंग, और हैंड क्राफ्ट्स ट्रेनिंग लेकर खुद की बचत से पूंजी निवेश कर महिलाएं बाजार में उतर सकती है! समूह में महिलाओं को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ,अपने प्रोडक्ट्स को कैसे बाजार में प्रस्तुत करना है,घरेलू हिंसा और अपनी पहचान कैसे बनाएं उसके लिए मधुबनी महिला समूह विशेष रूप से कार्य कर रही है! कार्यक्रम की संचालन ललिता झा कविता झा ने किया वहीं मधुबनी महिला समूह की अध्यक्ष बिंदु झा(चुन्नी) सचिव गायत्री मंडल कोषाध्यक्ष पिंकी पासवान और प्रवक्ता ललिता झा सहित लक्ष्मी पासवान,रानी देवी, पुष्पा झा, पूजा झा, एवं अन्य सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही
शनिवार, 9 मार्च 2024
मधुबनी : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें