पटना : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने CAA का किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2024

पटना : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने CAA का किया स्वागत

upendra-chauhan-morcha
पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव भाजपा नेता नरेश महतो और मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने केंद्र सरकार के द्वारा भारत में नागरिकता संशोधन कानून का लागू किया जाने पर स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह को बधाई दी है मोर्चा नेताओं ने कहा कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में देश की जनता के समक्ष वायदा किया था की आने वाले दोनों में बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए उत्पीड़ित लोगों को भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त करेगें यह कानून दिसंबर 2019 में संसद में पारित किया गया और बाद में इसे राष्ट्रपति जी की मंजूरी भी मिल गयी। 11 मार्च 2024 से इस कानून का केंद्र सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया । देश में यह कानून लागू हो गया । मोर्चा नेताओं ने कहा इस कानून के लागू होने से देश में पहले से रह रहे किसी भी धर्म संप्रदाय के लोगों को नागरिकता समाप्त नहीं की जाएगी बल्कि वैसे आम लोग 2014 के दिसंबर तक भारत में आए हैं वैसे सभी हिंद, सिख ,जैन,पारसी और ईसाई को भी भारतीय नागरिकता दी जाएगी । यह कानून लागू होने से विशेष कर पाकिस्तान से उत्पीड़ित हिन्दूओ को भारतीय नागरिकता दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: