- मुस्करा गांव की हैरान परेशान महिलाऐं पहुंची कलेक्ट्रेट, बालमिकी,मालवीय और कुम्हार मोहल्ले में हेडपंप खनन कराने की मांग
सीहोर। पीने के पानी के संकट से जूझ रही मुस्करा गांव की हैरान परेशान अनेक महिलाऐं मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंची। महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को शिकायती पत्र दिया। दलित समाज की महिलाओं ने गांव के उच्चजाति के लोगों पर निजी नलकूपों से पीने का पानी नहीं भरने देने का आरोप लगाया। महिलाओं के द्वारा गांव के बालमिकी,मालवीय और कुम्हार मोहल्ले में हेडपंप खनन कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई। मुस्करा ग्राम पंचायत से पहुंची महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को दिए शिकायती पत्र में बताया की सरपंच सचिव पानी की समस्या के समाधान के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है। गांव के बालमिकी मोहल्ला,मालवीय मोहल्ला,कुम्हार मोहल्ले में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले 108 परिवार निवास करते है। पानी की टंकी का निर्माण कर दिया गया है लेकिन अबतक घरों तक नलों के माध्यम से पानी नहीं पहुंचा है। गांव के बड़े लोग दलित होने के कारण अपने निजी नलकूपों से पानी नहीं भरने देते है। पीने का पानी दूर दराज से लाना पड़ रहा है। मवेशी को भी पानी नहीं पिला पा रहे है सुलोचना, नंदी, सरिता, सारा, धनकुवर, ममता, राधाबाई, श्याम, कांताबाई, राजकुमार, गौरा, सुमित्रा, रीना सहित अन्य महिलाओं ने पानी की समस्या के निराकरण कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें