- केन्द्रीय राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे ने किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री द्वारा साइलो परिसर में स्थापित गेहूँ खरीदी केंद्र का भी उद्घाटन किया गया । विदित हो कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 15 मार्च, 2024 से पूरे बिहार राज्य के सभी जिलों में गेहूँ की खरीद शुरू हो जाएगी तथा गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 2275/- प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानो को भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा । यास्थित गणमान्य अतिथियों ने किसान भाइयों को यह सलाह दी कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें। यह साइलो भारतीय खाद्य निगम के साथ निजी- सार्वजनिक साझेदारी मॉडल के तहत निर्मित गेहू भंडारण के लिए साइलो है जो अड़ानी एग्री लोजिस्टिक्स लि. द्वारा डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ओन- ऑपरेट मॉडल के तहत निर्मित किया गया है। दरभंगा स्थित साइलो की भण्डारण क्षमता 50000 मीट्रिक टन (हेतु 12500 मी.टन X 4 साइलो बिन) है जिसका उपयोग भारतीय खाद्य निगम आगामी 30 वर्षों तक खाद्यान्न का भंडारण हेतु किया जायेगा जबकि साइलो का संचालन निजी संस्था द्वारा किया जाएगा । स्टील साइलो का मुख्य उद्देश्य फसल कटाई के बाद भण्डारण के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने, अनाज की गुणवत्ता को संरक्षित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से खाद्यान्न के थोक रखरखाव औ रभंडारण के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता संरक्षित करना है । इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, मुख्यालय नई दिल्ली, विजय पराशर, मुख्य महाप्रबंधक, आंचलिक कार्यालय ( पूर्व), कोलकाता,अमित भूषण, महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में विजय पाराशर, मुख्य महाप्रबंधक(कोलकाता) एवं अमित भूषण, महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) द्वारा सभी अतिथियों को उनके आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के उप महाप्रबंधक आनन्द कुमार , मण्डल प्रबंधक, मण्डल कार्यालय दरभंगा के संतोष कुमार आदि, क्षेत्रीय कार्यालय पटना से सहायक महाप्रबंधक श्री विजय सिंह, दुर्गेश, कुमार अभिषेक एवं सिकंदर मांझी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें