सीहोर : कथा के समाप्त होने के बाद भी एक लाख से अधिक श्रद्धालु कुबेरेश्वरधाम पर मौजूद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2024

सीहोर : कथा के समाप्त होने के बाद भी एक लाख से अधिक श्रद्धालु कुबेरेश्वरधाम पर मौजूद

  • विठलेश सेवा समिति ने सहयोग देने वालों का किया सम्मान

Kubeteshwar-dham-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को रुद्राक्ष महोत्सव 2024 शिव महापुराण कथा का समापन हो गया है, लेकिन गुरुवार को भी दो लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पर मौजूद थे, जिनको यहां पर निरंतर चल रहे भंडारे से विठलेश सेवा समिति के द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में बनी आधुनिक भोजनशाला में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी दी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक  भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर सुबह बाबा की आरती की इसके पश्चात यहां पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए कहा कि आप सभी के दिन-रात सहयोग और भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से हम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम कराने में सफल हुए। इस मौके पर  जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहां पर आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए 20 डॉक्टरों की टीम के साथ करीब 50 स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने लगाया था। जिनका नेतृत्व श्यामपुर बीएमओ डॉ. नवीन मेहर ने किया। डॉक्टरों की टीम जब धाम से विदाई ले रही थी, उस दौरान सभी भावुक और उत्साहित थे। इनके कार्य की तारीफ करते हुए पंडित श्री मिश्रा एवं विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा, आशीष वर्मा, यश अग्रवाल आदि ने सम्मान किया। इस मौके पर भोपाल से आई मन का सुकुन टीम  की सेवा भावना के अलावा धाम के आस-पास के क्षेत्रवासियों, शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा समस्त स्टाफ आदि के सम्मान का सिलसिला जारी है। पंडित श्री मिश्रा ने सभी सहयोग करने वालों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक साथ आकर और एक-दूसरे के साथ काम करके, हम कुछ अद्भुत बना सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति कर सकते हैं। यह महाकुंभ भक्ति का सैलाब था, सभी के सहयोग से हम सफल हुए है, आगे भी आप लोगों का सहयोग की अपेक्षा है। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक भोजन शाला में भोजन की व्यवस्था की गई थी, इसके अलावा पांच हजार से अधिक सेवादार दिन-रात यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण की थी, वहीं शहर क्षेत्र में विठलेश सेवा समिति के सेवादार रेलवे स्टेशन आदि पर भोजन-पानी आदि की व्यवस्था की थी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद के द्वारा करीब 60 पानी के टैंकर, पनीर फैक्ट्री के संचालक राजेन्द्र प्रसादी मोदी, किशन मोदी, प्रबंधक डीसी बघेल आदि की टीम ने हजारों लीटर छाछ और ठडाई का वितरण श्रद्धालुओं को किया। मालेगांव, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि अन्य प्रदेशों से सेवा करने के लिए अनेक सेवादर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। मंदिर परिसर के अलावा यहां पर बनाए डोम में अभी भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद है, जो आगामी दिनों में अपने गतंव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। सात दिवसीय कथा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जो अब तक का इतिहास है। 

कोई टिप्पणी नहीं: