- स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में स्वीप कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अचूक रूप से करने का निदेश
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मंगलवार का सूचना भवन स्थित पदाधिकारी कक्ष में एम०सी०एम०सी०/मीडिया कोषांग तथा स्वीप कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें कई आवश्यक निदेश दिया गया। समीक्षा के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणीकरण कराने, सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे विभिन्न खबरों / विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि के लिए की किये जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिला स्तरीय स्वीप प्लान के अनुसार विभिन्न स्वीप गतिवधियों का संचालन अचूक रूप से करने का निदेश दिया। विगत निर्वाचनों में न्यूनतम वी०टी०आर० वाले 25 प्रतिशत विधानसभावार मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। वी०टी०आर० हेतु दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मतदान केन्द्रवार स्वीप कार्य योजना के आयोजन का निदेश दिया। बैठक में उप-विकास आयुक्त, दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, शैलेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, सुजीत कुमार वरनवाल समेत कई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के कर्मीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें