मधुबनी : मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2024

मधुबनी : मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

  • 20, 21 एवं 22 मार्च 2023 को तीन दिनों तक मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस कार्यक्रम होंगे आयोजित, नामी-गिरामी कलाकारो के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की भी रहेगी धूम। 
  • जिला मुख्यालय सहित सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रातः 7 बजे निकलेगी प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे

Meeting-for-madhubani-mahotsav
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में डीडीसी दीपेश कुमार की  अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव 2024 एवं  बिहार दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों चल रही तैयारियों की लेकर डीआरडीए स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में  बिहार का स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों के पोषित क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली जाने को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया।।समाहरणालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर नीली रोशनी को लेकर भी निर्देश दिए गए। वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मनाए जाने वाले मिथिला महोत्सव एवं बिहार दिवस के मुख्य समारोह हेतु दिन के आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर भी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए। उन्होंने इस अवसर पर बिहार के प्रगति को प्रतिबिंबित करने वाले विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त संध्या कालीन सत्र में आयोजित होने वाले  भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सैंड आर्ट से मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया जाएगा। उक्त अवसर पर डीपीआरओ परिमाल कुमार,अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार ,निर्देशक डीआरडीए सुजीत कुमार वर्णवाल,  डीपीओ आईसीडीएस,डीपीएम जीविका सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: