मधुबनी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की डीएम ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2024

मधुबनी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की डीएम ने की समीक्षा

  • प्रत्येक तीन दिन पर जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक कर सभी सहयोगी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करने का दिया निर्देश।
  •  स्वीप कार्यक्रम के तहत मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान को चलाने का दिया निर्देश ,ताकि नए मतदाता की शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 सफलतापूर्वक ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, श्री अरविन्द कुमार वर्मा के  द्वारा विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई तैयारी के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के कार्यो की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन दिन पर जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक कर सभी सहयोगी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करे।जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान को व्यापक रूप से चलाने का निर्देश दिया ताकि नए मतदाता की शतप्रतिशत सहभागिता हो सके। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की अद्धतन स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड विजिट के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं यथा-शेड ,शौचालय पेयजल की व्यवस्था, विद्युत रैंप इत्यादि की व्यवस्था की अद्यतन स्थिति देख लें। उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने कोषांगों के सभी आवश्यक तैयारी एवं दिए गए निदेशों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी कोषांग निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को  अंतर-कोषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है। माफिया ,शराब माफिया न्यूसेंस मेकर और असामाजिक एवं गुंडा तत्व इत्यादि पर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। सीसीए का प्रस्ताव भेजें। निर्देश दिया गया कि निरोधात्मक कारवाई में तेजी लाएं। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों , महादलित टोलों  में विशेष  अभियान चलाएं। महिलाओं और नए वोटर्स को जागरूक करें। बैठक में अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत कुमार के साथ-साथ सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: