सीहोर : दूधेश्वर महादेव मंदिर में सावरिया सेवा समिति के तत्वाधान में मनाया फाग महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मार्च 2024

सीहोर : दूधेश्वर महादेव मंदिर में सावरिया सेवा समिति के तत्वाधान में मनाया फाग महोत्सव

  • महिलाओं के द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

Fag-mahotsav-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सॉवरिया सेवा समिति चाणक्यपुरी के तत्वाधान में दूधेश्वर महादेव मंदिर मे फाग महोत्सव एवं महिलाओं की गुलाल एक मिनट मे कितने कलर एवं एक मिनट मे कितने फूल बालो मे लगाने की प्रतियोगिता की गयी जिसमे समिति एवं अन्य  सभी समाज की महिलाएं शामिल थी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती जिज्ञासा मिश्रा ने इस कार्यक्रम की शोभा बढाई महिलाओं ने फूल वर्षा कर आरती उतार कर स्वागत किया उनके द्वारा दूधेश्वर महादेव मंदिर मे आरती का आयोजन किया गया। श्रीमती मिश्रा ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया उनकी एक झलक के लिए महिलाओं मे होड लग गयी सभी ने उन्हे गुलाल लगाया उनके द्वारा भी सभी को गुलाल लगाया गया सभी ने भजन कीर्तन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कथा आदि के कारण बच्चों में संस्कार आ रहे है और यह होली का पर्व अच्छाई पर बुराई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन राक्षसी होलिका का अंत हुआ था, जो बुराई का प्रतीक है और भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा हुई थी, जो अच्छाई और सच्चाई का प्रतीक माना जाता है।


पुरस्कारों का किया वितरण

फाग महोत्सव मनाया गया जीते हुये प्रतियोगी को पुरस्कार वितरित किए गये समिति अध्यक्ष उषा राज शर्मा, समिति सचिव आरके शारदा खैरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी समिति सदस्य राजेशवरी शर्मा अंजू गुप्ता, निर्मला शर्मा, अनिता शर्मा, संगीता परमार, सरोज रावत, रेखा शुक्ला, प्रकाशवती पाठक, संगीता शर्मा, अरूणा डाबी, मंजू तिवारी आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: