- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कराया एक करोड़ तीस लाख की लागत से होने वाले कार्य का भूमि पूजन
सीहोर। टाउन हाल आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए भू जल स्तर बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम है और इसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने नाले के गहरीकरण, पौधारोपण, आस-पास विद्युतीकरण के अलावा सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए करीब एक करोड़ तीस लाख की लागत से होने वाले कार्य का भूमि पूजन कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे है। टाउन हाल के नाले का विकास कार्य होना है। इस कार्य का श्रीगणेश हो गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के बस स्टेंड स्थित टाउन हॉल के नाले का सौंदर्यीकरण करने का काम शुरु कर दिया गया है। नाले के आस-पास से मिट्टी कट जाने से यहां खड़े होने के लिए जगह का अभाव हो गया था। इस नाले में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इसके लिए भी आगामी दिनों में ओर भी अच्छी व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जाएगी। नाले के आस-पास पौधा रोपण का कार्य, विद्युतीकरण के अलावा सौंदर्यीकरण और गहरीकरण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। पिछले कई दिनों लीकेज आदि के कारण नाला सूखा हुआ है। अगर इसका गहरीकरण हो गया था, बारिश आदि का पानी लबालब भरा रहेगा और सौंदर्यीकरण के बाद यह भी शहर की सुंदरता बढ़ाने में सहायक होगा। पिछले कई दिनों से वीरान पड़े नाले को पूर्व में इसका गहरीकरण कराया था। इसके बाद किनारे में मिट्टी डाल जगह बनाई गई थी। इसके उपरांत अब मिट्टी के ऊपर मुरम डाली गई है। नाले के आसपास जाली लगाई गई थी, अब नाले के आस-पास विद्युतीकरण के अलावा लाइट लगाकर इसमें फव्वारे भी लगाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें