पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 मार्च 2024 को बेतिया जिले के नौतन प्रखंड स्थित बैकुंठवा ग्राम पंचायत में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत एक कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के फसल अनुसंधान प्रभाग के प्रमुख एवं पायलट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने की | किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने फसल विविधीकरण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला | यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ अनुप दास के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया | किसानों द्वारा फसल विविधीकरण के संदर्भ में पारंपरिक धान की जगह मक्का, सोयाबीन, अरहर, हल्दी, चीनात था रागी की फसल की खेती करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे परियोजना में सहर्ष शामिल कर लिया गया | इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ गोविंद मकराना, कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह तथा समग्र शिक्षण संस्थान के समन्वयक श्री अनिल लुकस उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किए |
सोमवार, 18 मार्च 2024
पटना : फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद आयोजित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें