सीहोर : दो करोड़ 70 लाख की राशि से किया जाएगा सीवन के घाटों का निर्माण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2024

सीहोर : दो करोड़ 70 लाख की राशि से किया जाएगा सीवन के घाटों का निर्माण

Siwan-ghat-sehore
सीहोर। शहर को विकसित और सुंदर बनाए जाने के लिए नगर पालिका ने अरबों रुपए के कार्य कराए है। सोमवार को शहर की जीवनदायनी सीवन के घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर करीब दो करोड़ 70 लाख के विकास कार्य का मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय की उपस्थिति में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कराया। इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद और अधिकारियों के अलावा क्षेत्रवासी मौजूद थे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि सीवन नदी के घाटों के कायाकल्प का रास्ता खुल गया है। सीवन के घाटों का निर्माण करीब दो करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। साथ ही इन घाटों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को घाट पर भूमिपूजन किया। सीवन नदी के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण कार्य करने व घाटों की मरम्मत करने के लिए नपा परिषद ने प्लान तैयार किया था। सीवन के घाटों का निर्माण दो करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्री राय ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के कार्यकाल में शहर तेजी से विकसित हो रहा है। प्रदेश सरकार और हमारा सहयोग  क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब दो करोड़ 70 लाख की राशि से आगामी दिनों में सुंदर वन के सौदर्यीकरण के अलावा सीवन नदी के पुरुष घाट, महिला घाट और चदर पुल तक का स्टोन पिचिंग का कार्य आदि किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों पर घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था की भी योजना नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा बनाई जा रही है। हर साल भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर लाखों की संख्या में कावड यात्रा का आयोजन सीवन घाट पर किया जाता है, इसको ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई जा रही है कि सीवन का सौंदर्यीकरण आदि किया जाए। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: