- सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी के विजेता पुरस्कृत
बांका, 07 मार्च, बांका के सर्वोदय नगर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर इकाई द्द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया। कल कार्यक्रम स्थल पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को आज समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया, गरिमा कुमारी को प्रथम, सुंदरम कुमार को द्वितीय, ललन कुमार को तृतीय तथा शारदा सोनम व सपना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें नीतिका कुमारी, रंजीता कुमारी, अमीषा कुमारी तथा अंकुश कुमार को सही उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया। इस विशेष चित्र प्रदर्शनी में ' हमारा संकल्प विकसित भारत' की थीम पर लगभग 60 चित्रों को प्रदर्शित किया गया था । जिसके माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों तथा किए गए कार्य को चित्रों, सूचना तथा ग्राफिक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसमें आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, उजाला योजना, मिशन लाइफ, नमामि गंगे पीएम विश्वकर्मा योजना, स्किल इंडिया मिशन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, पीएम किसान, आदित्य एल 1 मिशन, गगनयान मिशन, जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता, रोजगार मेला, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा डिजिटल इंडिया से संबंधित चित्र शामिल थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से ही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है तथा पूर्णता की ओर ले जाया रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल रोवर्स रिक्रियेशन क्लब, जमालपुर, मुंगेर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में देशभक्ति गीत तथा नाटक का मंचन किया गया, जिसका कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। इस चित्र प्रदर्शनी में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें