मधुबनी : एडीएम शैलेश कुमार ने चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2024

मधुबनी : एडीएम शैलेश कुमार ने चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

  • चापाकल मरम्मती एवं पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी की दूरभाष संख्या-06276-296190 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर का दूरभाष संख्या-06276-222280पर करे संपर्क।

Hand-pump-repair-vhacle-madhubani
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शनिवार को चापाकल मरम्मति दल को अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, शैलेश कुमार एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी एवं झंझारपुर के कार्यपालक अभियंताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया गया। सभी मरम्मति दल में चापाकल मिस्त्री एवं खलासी के साथ मरम्मति के आवश्यक उपकरण भी है। गौरतलब हो कि जिला में कुल 45,554 अदद चापाकल है, जिसमें अब तक के सर्वे के अनुसार 1486 अदद चापाकल खराब है, जिसे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा अविलम्ब मरम्मति दल द्वारा मरम्मति कराने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं हो। चापाकल मरम्मति कार्य से संबंधित कोई भी शिकायत प्रमण्डल अन्तर्गत स्थापित कंट्रोल रूम से किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी का दूरभाष सं0-06276-296190 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर का दूरभाष संख्या-06276-222280 है।

कोई टिप्पणी नहीं: