हैहय कलचुरी क्षत्रिय राय समाज अध्यक्ष श्री बिजोरिया ने कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुदेश राय के विरूद्ध गलत बयानबाजी के खिलाफ ज्ञापन दिया गया है। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा के द्वारा हैहय कलचुरी क्षत्रिय राय समाज के विधायक सुदेश राय के पर अभी अवैधानिक शराब दुकान चलाने के झूठे आरोप लगाए हैं जिससे पूरा समाज आहत हुआ है। जबकि विधायक सुदेश राय के नाम पर सीहोर जिले में या पूरे मध्य प्रदेश में कोई भी शराब दुकान नहीं है विधायक सुदेश राय की लोकप्रिय छवि को धूमिल करने की के लिए जानबूझकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस प्रकार षड्यंत्र रचा है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी और विधायक सुदेश राय के हजारों समर्थक आहत हुए हैं। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर तीन दिनों के अंदर माफी मांगे और अपने शब्दों को वापस ले नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्ञापन प्रमोद बिजोरिया , परमानंद राय विजेंद्र जयसवाल शंकर जयसवाल संजीव राय मोर सिंह अशोक कैलाश राहुल राय रोशन राय अखलेश, गीतेश राय कुमेर सिंह मनोहर जयसवाल कृष्णा कांत ओमप्रकाश राय समस्त कलचुरी कलार समाजजन और गणमान्य नगरीकरण सम्मिलित रहे।
सीहोर। हैहय कलचुरी क्षत्रिय राय समाज ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से तत्काल माफी नामा मांगा है। बांग्ला खजुरिया संवैधानिक शराब दुकान मामले को लेकर विधायक सुदेश राय पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा लगाए गए झूठे आरोप और अमर्यादित गलत आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीहोर जिले के हैहय कलचुरी क्षत्रिय राय समाज में कल आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को हैहय कलचुरी क्षत्रिय राय समाज अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप प्रदीप बिजोरिया के नेतृत्व समाज जनों और शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें