- हस्तशिल्प मंत्रालय के निर्देश पर सीईपीसी के नयी कमेटी गठन होने तक रहेगा प्रभार
- पुरानी पद्धति के अनुसार जल्द ही होंगे चेयरमैन व प्रशासनिक सदस्यों के चुनाव, उच्च न्यायालय ने डीसी (एच) के चुनाव अमान्य घोषित कर चुकी है
बता दें, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) ने 10 सितंबर 2021 के कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चुनाव नतीजों को अमान्य घोषित कर दिया था। सीईपीसी के प्रभारी अधिशासी निदेशक से उन्होंने तत्काल 18 प्रशासनिक सदस्यों के चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस मामले में परिणाम के घोषित होने के बाद प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता ने धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की थी। डीसी (एच) द्वारा चुनाव अमान्य घोषित करने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की थी। लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। गत 15 फरवरी को दिए फैसले में सितंबर 2021 के चुनाव नतीजों को रद कर नए सिरे से फिर से चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं। फैसले में कहा गया है कि प्रभारी अधिशासी निदेशक नए सिरे से पारदर्शी, परिषद के बाईलाज और चुनाव नियमों का पालन करते हुए फिर से चुनाव कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें