- सिमेंट की प्लेट में गौ माता के लिए रोटियां रखी जाएगी
सीहोर। शहर के छावनी स्थित बग्गीखाना में स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में प्रत्येक मंगलवार को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारित और देश भक्त बनाए जाने की शिक्षा दी जा रही है। इस दौरान नन्हे बच्चों ने मंदिर समिति की ओर से शिक्षा प्रदान करने वाली श्रीमती निर्मला शर्मा की प्रेरणा से प्रेरित होकर अपनी पाकेट मनी से गौ माता के लिए 12 सौ रुपए की राशि जुटाई और सिमेंट की तीन प्लेट बनाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती निर्मला शर्मा ने बताया कि बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने का मौका रहता है, उनकी प्रतिभाओं को माहौल अच्छा मिल जाए तो संस्कार तेजी से आते है। हमारे द्वारा इन नन्हे बच्चों के लिए प्रत्येक मंगलवार को एक घंटे की क्लास लगाई जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे गुरुकुल पद्धति की तरह शिक्षा अर्जित कर रहे है। जिससे उनके सर्वांगीण विकास हो सके। बच्चों ने बताया कि इन सिमेंट की प्लेटों को एक निर्धारित स्थान पर रखा गया है और घरों से रोटी का इंतजाम किया जाएगा, जिससे गौ माताओं को भोजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें