मधुबनी : महाशिवरात्रि पर शिलानाथ मन्दिर में जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2024

मधुबनी : महाशिवरात्रि पर शिलानाथ मन्दिर में जलाभिषेक को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahashivratri-madhubani
जयनगर/मधुबनी, महाशिवरात्रि का पर्व जयनगर शहर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । शिव मंदिरों में जलाभिषेककरने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे सुबह से ही पहुंचना शुरू हो  गया।  श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से शिवलिग पर जलाभिषेक कर सुख-शांति की कामना की। इस दौरान बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे और घंटों की ध्वनि से मंदिर परिसर  गूंजते रहा।मधुबनी जिला के जयनगर के शिलानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उभर गई। गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, बेर, मेवा, मिठाई, फल आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस मंदिर परिसर घंटों की ध्वनि और भोले के जयकारों से पूरे दिन गूंजते रहे।बता दे कि शिलानाथ मन्दिर को मिथिलांचल का आस्था केन्द्र भी कहा जाता है।यह मंदिर मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दक्षिण पश्चिम अवस्थित शिलानाथ महादेव सैकड़ों वर्षो से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। लोगों की आस्था ऐसी कि जो भी श्रद्धालु मिथिला का भ्रमण करने आते वो अवश्य शिलानाथ महादेव का दर्शन करने पहुंचते हैं।सैकड़ों वर्ष से स्थापित शिलानाथ महादेव का पौराणिक महत्व है। धार्मिक ग्रंथ वर्षकृत में भी शिलानाथ महादेव का वर्णन है। कहा जाता है कि बनारस में काशी विश्वनाथ की स्थापना काल में ही शिलानाथ महादेव की भी स्थापना की गई थी। ताकि मिथिलाचल के लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन का पुण्य शिलानाथ महादेव के दर्शन से ही प्राप्त हो सके। प्राचीन काल में कमला नदी भी इसी मंदिर के बगल से होकर गुजरा करती थी।सैकड़ों वर्ष से स्थापित शिलानाथ महादेव का पौराणिक महत्व है। धार्मिक ग्रंथ वर्षकृत में भी शिलानाथ महादेव का वर्णन है। कहा जाता है कि बनारस में काशी विश्वनाथ की स्थापना काल में ही शिलानाथ महादेव की भी स्थापना की गई थी। ताकि मिथिलाचल के लोगों को काशी विश्वनाथ के दर्शन का पुण्य शिलानाथ महादेव के दर्शन से ही प्राप्त हो सके। प्राचीन काल में कमला नदी भी इसी मंदिर के बगल से होकर गुजरा करती थी। शिवरात्रि एवं सावन महीने में यहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है।

कोई टिप्पणी नहीं: