पटना : भाकपा माले का चंपारण जत्था आज पहुंचेगा पटना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2024

पटना : भाकपा माले का चंपारण जत्था आज पहुंचेगा पटना

  • सीमांचल-मिथिलांचल से बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब पटना की ओर रवाना
  • ऐतिहासिक होगी 3 मार्च की महारैली, पटना में सघन प्रचार, भाकपा-माले ने गांधी मैदान में किया जनता के ठहराव की व्यवस्था

cpi-ml-champaran
पटना 2 मार्च, महागठबंधन के आह्वान पर 3 मार्च की महारैली में हाथों में लाल झंडा और भाजपा हटाओ-देश बचाओ के नारे की तख्तियां लिए हुए हजारों की संख्या में चंपारण इलाके का जत्था आज सुबह ही पटना के गांधी मैदान पहुंच गया है. जत्थे में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है. मिथिलांचल व सीमांचल के विभिन्न इलाकों से भी जत्था पटना की ओर रवाना हो चुका है. दरभंगा के लहेरियास्टेशन से दानापुर इंटरसिटी से सैकड़ो की तादाद में लोग पटना निकल चुके हैं. दूसरा जत्था बिरौल प्रखंड से पैसेंजर ट्रेन के जरिए पटना चल चुकी है. मधुबनी से जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से हजार से अधिक भाकपा-माले कार्यकर्ता पटना आ रहे हैं. इसकी अगुवाई का. उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित आदि नेतागण कर रहे हैं. आरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, सिवान आदि जगहों से शाम के समय प्रचार जत्था निकलेगा जो देर रात तक पटना पहुंचेगा.

गांधी मैदान में ठहराव की व्यवस्था

भाकपा-माले ने रैली में आ रही जनता के ठहराव के लिए गांधी मैदान में ही व्यवस्था की है. इसके लिए टेंट का निर्माण किया गया है. रात में वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बीच भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान, रेडिया स्टेशन, वीरचंद पटेल पथ, जीपीओ गोलबंर, स्टेशन गोलबंर सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों को पार्टी झंडे व तख्तियों से पाट दिया है.


पटना में चला आज भी सघन प्रचार

कल की रैली को लेकर पटना शहर में आज भी चौतरफा प्रचार चला और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक टीम के साथ-साथ इसमें ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, शशि यादव, अनिता सिन्हा सहित कई स्थानीय नेतागण शामिल थे. जन विश्वास महारैली की तैयारी में आज पूरे पटना शहर में सघन प्रचार अभियान और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई. प्रचार वाहन से वीरचंद पटेल पथ, हड़ताली मोड़ , अनीसाबाद , बेऊर जेल, फुलवारी थाना गोलंबर , खगौल लख, मोती चौक , वापस लख, नहर से सबरीनगर, वापस बेली रोड, आशियाना मोड़, दीघा रोड, कुर्जी मोड़, राजापुल, दुजरा, बांस घाट से जीपीओ गोलंबर, स्टेशन होते कंकड़बाग टेंपू स्टैंड, द्वारका कॉलेज, आर एम एस कॉलोनी, टेंपू स्टैंड, मलाही पकड़ी, 90 फीट, रामकृष्ण नगर, पुराना बस स्टैंड मीठापुर, जक्कनपुर, पुरंदरपर ,चांदपुर बेला, सरिस्ताबाद, कच्ची तालाब, गर्दनीबाग थाना, चितकोहरा अनीसाबाद, दुजरा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं.

कोई टिप्पणी नहीं: