बेतिया : धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली के द्वारा पुण्य सप्ताह का कार्यक्रम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2024

बेतिया : धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली के द्वारा पुण्य सप्ताह का कार्यक्रम घोषित

Betiya-church-fathet
बेतिया। बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली के द्वारा पुण्य सप्ताह का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 24 मार्च को खजूर रविवार है। इस दिन सुबह 5ः45 बजे संत तरेसा स्कूल कैंपस में खजूर की डालियों पर आशीष के बाद गिरजाघर की ओर यात्रा और मिस्सा। दूसरा मिस्सा सुबह 7ः30 बजे और शाम का मिस्सा 4ः30 बजे से होगा। पुण्य सप्ताह के सोमवार तथा मंगलवार को शाम के मिस्सा के बाद 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक प्रार्थना तथा आराधना एवं पाप स्वीकार होगी । पुण्य सप्ताह के सोमवार तथा मंगलवार को शाम के मिस्सा के बाद 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक प्रार्थना तथा आराधना एवं पाप स्वीकार होगी । 28 मार्च 2014 पुण्य बृहस्पतिवार को शाम 5ः30 से अंतिम व्यालू का समारोही मिस्सा। मिस्सा के बाद से 12 बजे तक आराधना। आराधना के लिए विभिन्न दल और उनका समय निर्धारित मिस्सा के बाद से 08ः00 बजे तक का समय एक से दसवीं क्लास के छात्रा-छात्राएं।

8ः00 से 8ः45 बजे तक संत तरेसा,संत जोसेफ के सिस्टरगण एवं टीचर्स ट्रेनिंग की छात्राएं।

8ः45 बजे से 9ः30 बजे तक वानहुक सदन तथा आसपास के परिवार।

9ः30 बजे से 10ः15 तक महिला संघ तथा अन्य महिलाओं।

10ः15 से 11ः00 तक नवयुवक दल और एमजे सिस्टर।

11ः00 से 12ः00 बजे तक गिरजा के आसपास के परिवार।

प्रत्येक दल के एक या दो व्यक्ति प्रार्थना करवाने का नेतृत्व करें। कुछ समय तक मौन प्रार्थना करना आवश्यक है। आराधना के समय माला विनती न करें। लोग अपनी इच्छा अनुसार भी किसी दल में आराधना के लिए भाग ले सकते हैं। 29 मार्च 2024 को पुण्य शुक्रवार है। सुबह 6ः00 से क्रूस रास्ता एवं कैंपस में उसके बाद में उपदेश और रेलिक्स की चुमाई। दोपहर में 3 बजे से प्रभु की मृत्यु का स्मरण,क्रूस की चुमाई। रात 12 बजे तक क्रूस की उपासना।

कोई टिप्पणी नहीं: