भोपाल. बिहार के दरभंगा में रहने वाले चर्चित आईपीएस ऑफिसर रामचंद्र खान थे. प्रदेश के वरिष्ठ ऑफिसर अनुराधा शंकर सिंह के पिता और विख्यात लेखिका उषा किरण खान के पति थे.ख्यात हिन्दी एवं मैथिली की वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री श्रीमती उषा किरण खान किसी नाम का मोहताज नहीं है.खुद में महान चर्चित साहित्यकार थीं.उनको स्मरण करने के लिए गांधी भवन में शनिवार 16 मार्च को शाम 5 बजे स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उषाकिरण खान का निधन हो गया था. निवेदक अनीश कहते हैं कि पद्मश्री उषा किरण खान हिन्दी एवं मैथिली साहित्य की चर्चित साहित्यकार हैं. मध्यप्रदेश, खासतौर से भोपाल से उनका गहरा नाता रहा है. उनका व्यक्तित्व और रचना संसार सबके लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी दुखद गैर-मौजूदगी में हम सब उन्हें एक अप्रतिम साहित्यकार, स्नेही समाज कर्मी और जमीनी बुद्धिजीवी की तरह याद करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे समय की वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उषा किरण खान अभी कुछ दिन पहले हम सबसे हमेशा के लिए विदा हुई हैं.उनका व्यक्तित्व और रचना संसार हम सबके लिए आदर का पात्र रहा है.उनकी दुखद गैर-मौजूदगी में पद्मश्री साहित्यकार उषाकिरण खान स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए हमने कवि, आलोचक डॉ. विजय बहादुर सिंह से मुख्य वक्तव्य देने का आग्रह किया है.यह संवाद गांधी भवन, श्यामला हिल्स के मोहनिया सभागार में 16 मार्च, 2024, शनिवार की शाम 5 बजे से होगा. निवेदक रघुराज सिंह, अनीष , राकेश दीवान आदि हैं.
शनिवार, 16 मार्च 2024
भोपाल : पद्मश्री साहित्यकार उषाकिरण खान स्मृति सभा
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें