मधुबनी/झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा का बिहार मंत्रिमंडल में कैविनेट मंत्री पद पर शपथ लेने पर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र सहित मधुबनी जिला व बिहार प्रदेश में हर्ष व्याप्त हो गया है। झंझारपुर जिला भाजपा क्रिर्रा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि कर्मठ, ईमानदार व विद्वान नीतीश मिश्रा के बिहार सरकार में कैविनेट मंत्री बनने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हाथ मजबूत होगा। बिहार का चहुमुखी विकास होगा। नीतीश मिश्रा के मंत्री बनने से झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र सहित मधुबनी जिला का सर्वांगीण विकास होगा। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि नीतीश मिश्रा के मंत्री बनने से जिला में खेल और खिलाड़ियों का भाग्य का द्वार खुलेगा। मधुबनी स्टेडियम का काया कल्प होगा। साथ ही ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर का भी जीर्णोद्धार का द्वार खुलेगा। नीतीश मिश्रा के मंत्री बनने से शुभकामना और बधाई देने बालों में झंझारपुर जिला भाजपा अध्यक्ष ऋषिकेश राघव, राकेश मिश्रा , देवा नन्द झा, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार सिंह, बद्रीनाथ मिश्रा, विजय कुमार राउत, राघवेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, झंझारपुर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सरोज सिंह, बबलू सिंह, शुभम सिंह, अरविन्द झा, सुबोध मिश्रा, शशि दास , अजय मिश्रा, गगन मिश्रा , रामजी राम, मोहन झा , फूलो कुमारी, गीतांजली कुमारी, गीतांशी कुमारी सहित अन्य ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
मधुबनी : नीतीश मिश्रा बने मंत्री, जिले में हर्ष का माहौल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें