- लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हो रही बात
पटना 9 मार्च, भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की दो दिवसीय बैठक आज से पटना में शुरू हो गई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों व तैयारियों पर बातचीत चल रही है. बैठक में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल से कार्तिक पाल व अभिजीत मजूमदार, यूपी से रामजी राय, झारखंड के बगोदर से विधायक विनोद सिहं, मनोज भक्त, जनार्दन प्रसाद, बिहार राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, मीना तिवारी, शशि यादव, दिल्ली से रवि राय व संजय शर्मा, वी. शंकर आदि नेतागण भाग ले रहे हैं. बैठक के हवाले से का. धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार व झारखंड में सीटों के तालमेल की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. झारखंड की कोडरमा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से भाकपा-माले की दावेदारी लगभग फाइनल हो गई है. हम उम्मीद करते हैं कि दो से तीन दिन के भीतर बिहार में भी सीटों का समझौता फाइनल हो जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें