काशी विश्वनाथ धाम : आसपास के मीट की 26 दुकानें कराई गईं बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2024

काशी विश्वनाथ धाम : आसपास के मीट की 26 दुकानें कराई गईं बंद

  • इस दौरान नगर निगम के साथ ही पुलिस भी मौजूद रही, कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा

mutton-shop-close-kashi
वाराणसी (सुरेश गांधी) काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के दो किमी दायरे में मांस-मदिरा की 26 दुकानों को नगर निगम ने बंद कराया गया।   हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम के जाते ही कई दुकानें खुल गईं। कुछ का आधा शटर खोलकर तो कुछ पूरा शटर खोलकर मीट बेचा जा रहा है। बता दें, धाम में हर दिन देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी दर्शन पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में पिछले दिनों मंदिर प्रशासन द्वारा मांस मदिरा की दुकानों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया था। इसे लेकर शुक्रवार को मंदिर के आसपास की कई दुकानों को बंद कराया गया। नगर निगम की ओर से मंदिर से 2 किमी की परिधि में खुली मीट, मछली एवं मुर्गे की दुकानों को अवैध घोषित किया गया हैं। नगर निगम की ओर से की गई इस कार्यवाही से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम की ओर से की गई यह कार्यवाही इस साल के जनवरी महीने में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के पास किए गए प्रस्ताव को लेकर अंजाम दी गई है। नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव के आदेश को लेकर शुक्रवार को पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह की अगुआई में नगर निगम की टीम नई सड़क, बनिया, शेख सलीम फाटक और सारी गोवर्धन आदि इलाकों में पहुंची और यहां पर खुली मांस की दुकानों को अवैध बताते हुए उन्हें बंद कराना शुरू कर दिया। अचानक से हुई कार्यवाही को लेकर लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उनका विरोध परवान नहीं चढ़ सका।

कोई टिप्पणी नहीं: