- इस दौरान नगर निगम के साथ ही पुलिस भी मौजूद रही, कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा
वाराणसी (सुरेश गांधी) काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के दो किमी दायरे में मांस-मदिरा की 26 दुकानों को नगर निगम ने बंद कराया गया। हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम के जाते ही कई दुकानें खुल गईं। कुछ का आधा शटर खोलकर तो कुछ पूरा शटर खोलकर मीट बेचा जा रहा है। बता दें, धाम में हर दिन देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी दर्शन पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में पिछले दिनों मंदिर प्रशासन द्वारा मांस मदिरा की दुकानों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया था। इसे लेकर शुक्रवार को मंदिर के आसपास की कई दुकानों को बंद कराया गया। नगर निगम की ओर से मंदिर से 2 किमी की परिधि में खुली मीट, मछली एवं मुर्गे की दुकानों को अवैध घोषित किया गया हैं। नगर निगम की ओर से की गई इस कार्यवाही से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम की ओर से की गई यह कार्यवाही इस साल के जनवरी महीने में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर इलाके में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के पास किए गए प्रस्ताव को लेकर अंजाम दी गई है। नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव के आदेश को लेकर शुक्रवार को पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह की अगुआई में नगर निगम की टीम नई सड़क, बनिया, शेख सलीम फाटक और सारी गोवर्धन आदि इलाकों में पहुंची और यहां पर खुली मांस की दुकानों को अवैध बताते हुए उन्हें बंद कराना शुरू कर दिया। अचानक से हुई कार्यवाही को लेकर लोगों ने विरोध भी किया लेकिन उनका विरोध परवान नहीं चढ़ सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें