- मुंबइ के मलाड मे अंतरराष्ट्रीय मैथिल व्यवसायिक सम्मेलन का किया गया आयोजन
- मैथिली सिनेमा के विकास के लिए अतिथियों ने किया मंथन
मुंबइ/पटना : रविवार को मुंबइ के मलाड मे मैथिली पत्रिका मिथिला दर्पण की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैथिल व्यवसायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारत सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए अतिथियों ने भाग लिया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर मैथिली की जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म विद्यापति के ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। इस सम्मेलन में मैथिली सिनेमा के विकास पर काफी चर्चा की गई। यूएसए से आए मुख्य अतिथि अजय झा ने मैथिली के विकास के लिए मैथिली सिनेमा के विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी भाषा के विकास मे उस भाषा की फिलमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मैथिली सिनेमा पर शोध कार्य करने वाली विभा ने बताया कि मैथिली सिनेमा के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। मैथिल समाज को डटकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा। मैथिल समाज जितना अधिक मैथिली फिलमों को देखेंगे, मैथिली सिनेमा की चुनौतियां कम होती जाएंगी। कार्यक्रम को ओमान से आए राकेश झा, बिहार सरकार के निवेश आयुक्त कुंदन कुमार आदि ने भी संबोधित किया और बताया कि मिथिला और मैथिली के विकास के लिए मैथिली सिनेमा का विकास बेहद जरूरी है। कार्यक्रम को मैथिली के चर्चित अभिनेता तुषार झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि मिथिला मे अब सिनेमा हॉल नहीं के बराबर रह गए हैं। बड़ी-बड़ी ओटीटी कंपनियां मैथिली फिल्मों को नहीं दिखा रही हैं। देश और दुनिया की नामचीन ओटीटी कंपनियां मैथिली फिल्मों को दिखाए इसके लिए हमें अभी संघर्ष करना होगा। इस कमी को पूरा करने की कोशिश जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा की गई है। हमलोग जल्द ही जानकी नाम से एक ओटीटी चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसपर मैथिली फिल्में व वेबसीरिज आप लोग देख पाएंगे। अभिनेता तुषार झा ने बताया कि जब हम लोग अपने गांव-समाज से दूर परदेश में आते हैं तो हमें मां, मिट्टी और मैथिली की याद आती है। यह सुखद है कि यह याद हमें मां, मिट्टी और मैथिली के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। परदेश मे रहने वाले लोग मैथिली के लिए काफी कुछ कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि मैथिली सिनेमा भी जल्द ही वैश्विक पटल पर अपना परचम लहराएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें