सीहोर : अमावस्या पर किया गया पंचामृत से शिव का अभिषेक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2024

सीहोर : अमावस्या पर किया गया पंचामृत से शिव का अभिषेक

Shiv-abhishek
सीहोर। शहर के अवधपुरी स्थित भगवान पशुपति नाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सात दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन अमावस्या के दिन यहां पर मौजूद विप्रजनों की उपस्थिति में शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया गया। इस मौके पर सुबह भगवान को फूलों से सजाया गया था। वहीं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। पंडित अखिलेश राजोरिया ने बताया कि जो लोग शिव जी को अपना आराध्य मानते हैं, वे गणेश जी की पूजा के बाद शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग पर जल, पंचामृत और फिर जल चढ़ाएं। चंदन का लेप करें। बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल, गुलाब आदि फूल-पत्तियों से शिवलिंग का श्रृंगार करें। अबीर, गुलाल, जनेऊ आदि शुभ चीजें शिव जी को चढ़ाएं। मिठाई का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार अभिषेक का क्रम चलता रहा। वैसे तो हर रोज यहां पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाती है। सुबह बाबा की आरती की जाती है और उसके साथ ही अभिषेक किया जाता है। पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा कथा में बताए उपाय और विश्वास के बाद तो शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: