- स्वर्गीय प्रमोद पटेल स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय प्रमोद पटेल स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में अंकुर टीम ने फैथ को 53 रन से हराया। इस मुकाबले में अंकुर की ओर से धर्मवीर ने 45 रन और हर्ष ने 65 रन की शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुर टीम ने निर्धारित 40 ओवर के इस मैच में पांच विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। जिसमें बीरवल और प्रियांश ने 10-10 रन, धर्मवीर ने 45 रन, यशराज ने 38 रन, हर्ष सोनी ने 65 रन, पार्थु ने 11 रन और तन्मय ने 17 रन की पारी खेली। इधर फैथ की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन ने दो विकेट, आरमन, रितविक, यर्थात ने एक-एक विकेट हासिल किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैथ की पूरी टीम मात्र 188 रन पर ढेर हो गई थी। इसमें आदित्य तोमर ने 35 रन, आयुष ने 46 रन, रितविक ने 12 रन, आरमन ने 44 रन के अलावा रोहन ने 12 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अंकुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पार्थु ने आठ ओवर में 39 रन देकर चार विकेट, वैभव ने आठ ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट, यशराज, हिमांशु और रुद्रप्रताप ने एक-एक विकेट हासिल किया था।
आज खेला जाएगा फाइनल मैच
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को शहर के बीएसआई मैदान पर गत दिनों से जारी लीजेंड ट्राफी प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीपीसीए और यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से आरंभ होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से समाजसेवी मितेश पटेल, गब्बर कुशवाहा के अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, गब्बर कुशवाहा आदि शामिल रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें