गाजियाबाद : मेवाड़ के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2024

गाजियाबाद : मेवाड़ के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

  • विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में की साफ सफाई, पोस्टर रैली निकाली

Mewad-institute-ghaziabad
गाजियाबाद। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन निर्धारित थीम पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर स्वयंसेवकां ने पोस्टर, स्लोगन एवं पंफलेंट बनाये। पर्यावरण सुरक्षा के लिए घरों व आसपास की सफाई, गंदगी, प्लास्टिक का प्रयोग, कूड़ा कचरा प्रबंधन, जलभराव, नालियों की सफाई, मच्छर-मक्खियों से फैलने वाले रोगों से बचाव, पौधारोपण, शुद्ध पेयजल एवं जल बचाओ विषयों को अपने पोस्टर, पंफलेट में स्लोगन के साथ चित्रित किया। इसके अलावा गांव साहिबाबाद के एक विद्यालय में विद्यार्थियों ने साफ सफाई की। बीएड विभाग की स्वयंसेवी छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। साहिबाबाद गांव के वार्ड नंबर 40 से पार्षद हिमांशु चौधरी की मौजूदगी में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। पार्षद हिमांशु चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। डॉ. अलका अग्रवाल ने इस विशेष शिविर में विभिन्न गतिविधियों के जरिये ग्रामवासियों के उत्थान के लिए सभी स्वयंसेवकों को लगन, निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गांव के मुख्य मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर ग्रामीणवासियों को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर रैली का आयोजन किया। घर-घर जाकर स्वयंसेवकों ने पंफलेट वितरित किये। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साहिल त्यागी, आकांक्षा चौधरी, ऋषिता, अंशु कुमारी, अंकिता कुमारी, अर्चना चौहान, वर्षा, स्वाति, रितु गिरी, दृष्टि सिंह, दीपिका दास, स्वाति सैनी, भावना पंचाल, मौ. फैजान, अदनान मलिक, भूमिका झा, ज्योति सिंह, मुस्कान एवं सार्थक पालीवाल आदि स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: